हम क्यों मनाते हैं बाल दिवस ? | Happy Children Day 2017

Thursday 14 July 2016

गर्मियों के मौसम में हमें अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना पड़ता है। इस मौसम में हमें अपनी त्वचा के हिसाब से ही मैच करता हुअा मेकअप करना होता है ताकि हमारा

मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहें अौर खराब न हो। एेसे मौसम में हमे अपनी स्किन को सॉफ्ट, लाइट और शाइनी रखने के लिए वाटरप्रूफ और लाइट मेकअप का ही

इस्तेमाल करना चाहिए। ज्यादा गर्मी में लड़कियां ग्लैमरस लुक पाने के लिए सन प्रोटैक्शन मेकअप व नैचुरल लुक का मेकअप ही पसंद करती हैं। यह मेकअप हमारे चेहरे पर

Beauty Tips in Hindi:


Beauty Tips in Hindi


पिंपल्स और डार्क सर्कल्स को होने से बचातें हैं। अाज हम अापको गर्मियों में मेकअप करने के लिए अासान से टिप्स बताएगें। तो अाइए जानते हैं…
 - अगर आपका रंग सांवला है तो अाप मेकअप में डीप यलो या रिच गोल्डन टोन फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
 - फेयर कॉम्प्लेक्शन वालों को नैचुरल लुक पाने के लिए टिंटेड मॉइश्चराइजर का ही प्रयोग करना चाहिए।
 - गर्मियों के मौसम में कम से कम मेकअप करें अौर बालों की क्लीन अौर अच्छी लुक पाने के लिए पीछे की ओर ही रखें।
 - अगर आपके पास आंखों का मेकअप करने के लिए समय कम है तो ब्राउन आईशैडो का डार्क शेड ही लगाएं अौर ब्रश की सहायता से अपने आईलिड पर काफी सारा

मस्कारा लगाएं। इसी तरह से आप आंखों में काजल लगा लें।
 - अगर अाप गर्मियों के मौसम में किसी पार्टी में जा रही है तो लाइट मेकअप करें। लाइट मेकअप मे काजल, ब्लश ऑन और न्यूड लिप्स आपको हॉट लुक देंते हैं।
 - सिंपल लुक के लिए अाप अपने चेहरे पर स्किन टोन से मैच करता हुअा फाउंडेशन लगाएं अौप बाद में इसे ठीक करने के लिए थोड़ा सा पाउडर लगाएं। अाप अपनी

चिक्स पर पीच शेड का ब्लशर अौर होठों पर पीच या पिंक शेड की लिपस्टिक ही लगाएं।
 - कॉलेज जाने वाली लड़कियां आईशैडो का इस्तेमाल न करें। वह अांखों पर पतला सा आईलाइनर और मस्कारा लगाएं। यह आपकी आंखों की धूप में सुरक्षा करता है।

0 comments:

Post a Comment

Categories

Powered by Blogger.

Social Icons

.

Featured Posts

.

Follow us Facebook

Health Beauty Tips

Popular Posts