हम क्यों मनाते हैं बाल दिवस ? | Happy Children Day 2017

Tuesday, 5 April 2016


 
1- अस्थमा के लिये लौंग एक असरकारी औषधि है। 30ml पानी में 6 लौंग डालकर बहुत हल्की ऑच पर पकायें। जब 2-3 ml पानी जल जाये तो पीने

योग्य ठण्डा कर, एक चम्मच शहद मिलाकर लें। दिन में तीन बार प्रयोग करें।
2- दॉत के दर्द में तो लौंग विश्व प्रसिद्ध औषधि है ही, आप सब मुझसे ज्यादा जानते हैं कि दर्द वाले दॉत से एक लौंग को 10-15 मिनट दबाने से लाभ मिलता है।
3- माँसपेशी में ऐठन या cramp आ जाने पर 1-2 ml लौंग के तैल को बराबर मात्रा में सिरका मिलाकर मालिश कीजिये, उत्तम लाभ होता है।
4- गले में खराश या खिचखिच होने पर 1-2 लौंग को 4-6 चुटकी सेंधा नमक के साथ मुँह में डालकर चूसिये। Ask for ayurved असरदायक है।
5- 5 ग्राम लौंग को 3 लीटर पानी में खूब पकायें। जब 1.5 लीटर पानी शेष रहे तो ठण्डाकर छान लें। इस पानी को 100-100 ml मात्रा में एक-एक घण्टे के अन्तर से पिये। सर्दी लगने से होने वाले दस्त में यह बहुत ही उपयोगी उपाय है। 

0 comments:

Post a Comment

Categories

Powered by Blogger.

Social Icons

.

Featured Posts

.

Follow us Facebook

Health Beauty Tips

Popular Posts