हम क्यों मनाते हैं बाल दिवस ? | Happy Children Day 2017

Monday, 9 May 2016


Home Remedies For Glowing Skin With mango


इन दिनों मार्केट में भारी तादाद में पके हुए आम आना शुरु हो चुके हैं। इन रसीले और मीठे आमों से ना केवल जुबान को नया स्‍वाद मिलता है बल्‍कि यह हमारी त्‍वचा



को भी निखारने में बड़ा योगदान देते हैं।
● चेहरे के लिये आम का फेस पैक काफी फायदा करता है। अगर आप आम खाने की शौकीन हैं तो बचे हुए आम के पल्‍प से आप अपने चेहरे के लिये फेस पैक बना

सकती हैं।
● आम में विटामिन और न्‍यूट्रियन्‍ट्स होते हैं जिसके कोई भी साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। इसके साथ ही इसमें विटामिन सी, प्राकृतिक फ्रूट एसिड और बीटा कैरोटिन मौजूद

होता है जो चेहरे के निखार के लिये बहुत जरुरी है।
● यदि आप आम से तैयार स्‍क्रब भी चेहरे पर लगाएंगी तो भी आपका चेहरा चमक जाएगा। आइये जानते हैं चेहरे को स्‍वस्‍थ और चमकदार बनाने के लिये आम का फेस

पैक कैसे बनाते हैं।
1) आम और हनी फसे मास्‍क :-
आम और शहद का मेल आपकी त्‍वचा में नमी भरेंगे और थकी हुई त्‍वचा में जान डालेंगे। थोड़ा सा पके आम का पल्‍प लें और उसमें 1 चम्‍मच शहद और बादाम तेल

मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद मुंह धो लें, इससे त्‍वचा बिल्‍कुल फ्रेश दिखेगी।
2) मैंगो मड मास्‍क :-
आपको इस फेस पैक को बनाने के लिये आम का पल्‍प, 1 छोटा चम्‍मच वाइट क्‍ले या ओट्स, शहद और दूध चाहिये। इसका पेस्‍ट बनाइये और त्‍वचा पर लगाइये। उसके

बाद मुंह को हल्‍के गरम पानी से धो लीजिये।
3) ब्‍लैकहेड हटाने के लिये :-
पके हुए आम के पल्‍प को मिल्‍क पावडर और शहद के साथ मिक्‍स करें और स्‍क्रब बनाएं। इसे चेहरे पर गोलाई में हल्‍के हाथों से रगड़ें और चमकदार त्‍वचा पाएं।
4) एंटी एजिंग मास्‍क :-
आम में बहुत सारा एंटीऑक्‍सीडेंट होता है जो त्‍वचा को बूढा होने से बचाता है। आम के पल्‍प को सीधे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ ही दिनों में फर्क देखें।
5) एक्‍ने हटाए :-
कच्‍चे आम का जूस एस्‍ट्रीजेंट के रूप में मुंहासे हटाने के लिये प्रयोग किया जा सकता है। इससे झाइयां भी दूर हो सकती हैं। कैमिक से भरा एस्‍ट्रिजेंट ना प्रयोग करें और

उसके जगह पर यह कच्‍चे आम का एस्‍ट्रीजेंट प्रयोग करें।

Related Posts:

  • Home Remedies for Headaches | सिरदर्द के लिए घरेलू नुस्खे कई बार सिर में ऐसा दर्द होता है जो नाकाबिले बर्दाश्त हो जाता है। सिरदर्द कई कारणों से होता है, जिनमें तनाव और थकान प्रमुख हैं। हालांकि, कई बार गैस के कारण भी सिर में दर्द होता है। जब पेट की गैस ऊपर चढती है और पास नहीं हो पात… Read More
  • अदरक की चाय के 8 फायदे (8 advantages of ginger tea) 8 health benefits of ginger tea: ● अदरक की चाय न सिर्फ आपको अच्छी लगेगी, बल्कि यह ठंड के दौरान होने वाली कई समस्याओं से भी आराम दिलाएगी। यानी कि अदरक की चाय को दवाई के रूप में भी देखा जा सकता है। एक बार चाय बना लेने के बा… Read More
  • सूखी खांसी का बढ़ियां घरेलू उपचार | Top 10 Home Remedies for Dry Cough आज कल लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें से सूखी खांसी एक आम बीमारी बनती हुई नज़र आ रही है। आयुर्वेद चिकित्‍सा में आपको हर बीमारी का इलाज मिलेगा, जिसमें से सूखी खांसी का भी उपचार इसमे… Read More
  • वजन बढा़ने के टिप्स | तुरंत वेट बढ़ाने के उपाय | Weight Gain Tips in Hindi एक महीने में वजन बढ़ाने के लिए कुछ आसान उपाय: वजन बढ़ाने का अर्थ यह नहीं है कि आप फिट ना हो। आपको चाहिए कि आप फिट और संतुलित रहते हुए अपना वजन बढ़ाए अन्यथा आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर नकारात्मक असर पड़ेगा। वजन बढ़ाने के लिए भी आ… Read More
  • एक ग्लास गुनगुना नींबू पानी है स्किन के लिए वरदान, जानिए फायदे एक ग्लास गुनगुना नींबू पानी है स्किन के लिए वरदान, जानिए फायदे: एक ग्लास गुनगुना नींबू पानी है स्किन के लिए वरदान, जानिए फायदे ये तो आप जानते ही हैं कि पानी पीना आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन अगर आप सुबह एक गिलास… Read More

0 comments:

Post a Comment

Categories

Powered by Blogger.

Social Icons

.

Featured Posts

.

Follow us Facebook

Health Beauty Tips

Popular Posts