हम क्यों मनाते हैं बाल दिवस ? | Happy Children Day 2017

Wednesday 3 August 2016

जगत के पालनहार भोलेनाथ ने मानव कल्याण के लिए वास्तु विज्ञान का जनन किया है। वास्तु विज्ञान में जीवन को सुख-वैभव से कैसे व्यतित किया जाए इसका वर्णन मिलता है। ऐसे बहुत से छोटे-छोटे काम हैं जिन्हें अनजाने में करने से आर्थिक परेशानीयां घर कर लेती हैं।


Top 10 Vastu Tips for Money, Vastu Shastra Tips for Wealth:

* वॉशरुम और शौचालय के दरवाजों को बंद रखें।
* घर में दैवीय शक्तियों वाले पेड़-पौधों का रोपण करें जैसे तुलसी, मणि प्लांट आदि कांटे वाले, दूध निकलने वाले और विषैले पेड़-पौधों का रोपण न करें। इन पौधों से धन और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित होते हैं।



* व्यापार करते समय उत्तर दिशा की ओर मुख रखें। कैश बॉक्स और महत्वपूर्ण कागज जैसे चैक-बुक आदि दाहिनी ओर रखें। इससे धन के साथ-साथ मान और प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।
* घर का ईशान कोण साफ और स्वच्छ रखें।

* भगवान लक्ष्मी-नारायण का चित्र अथवा स्वरूप स्थापित कर सकते हैं। इससे आर्थिक उन्नति होती है।

* घर को नजर दोष से बचाने, सुखी और समृद्ध बनाए रखने के लिए घर के मंदिर में सुबह और शाम दीपक जलाएं।

* किचन में कोई भी दवा न रखें इससे रोग समाप्त नहीं होता अथवा आए दिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बनी रहती हैं।

* घर में धन संचय करने के लिए उत्तर दिशा में अक्वेरियम अथवा पानी का फव्वरा लगाएं।

* जिस स्थान पर घर का कीमती सामान रखें वहां प्रतिदिन सफाई करें। उस स्थान पर गंदगी जमा रहेगी तो धन की हानि होगी।

* घर की दीवारों में पड़ी दरारों को अनदेखा न करें। इससे तुरंत भरवाएं अन्यथा बचत में कमी आने लगती है।

* बच्चों को घर की दीवारों एवं फर्श पर पेंसिल, चॉक या कोयले से कुछ भी लिखने न दें। इससे परिवार पर ऋण चढ़ता है।

* मंदिर और बैडरूम अलग-अलग बनाएं अन्यथा घर में धन का अभाव, दुख और संताप बना रहता है।

#vastu tips,#vastu tips for wealth,#vastu tips for health,#astrology,#astronomy,#astrology tips for wealth,#how to earn money with vastu,#vastu,#vastu sastra,#vastu sastra for health ,#astrology tips for health,#vastu tips for human,#human life effect with vastu sastra.

0 comments:

Post a Comment

Categories

Powered by Blogger.

Social Icons

.

Featured Posts

.

Follow us Facebook

Health Beauty Tips

Popular Posts