हम क्यों मनाते हैं बाल दिवस ? | Happy Children Day 2017

Monday 31 October 2016

लम्बे बालों का का ट्रेंड फैशन में हमेशा बना रहता है। ऐसे में लड़कियां मबले सीधे बाल पाने के लिए सैलून में हजारों रुपए खर्च कर देती है। पर हर बार ये करना मुमकिन नहीं।

ऐसे में कुछ ऐसे तरीके है जिन्हें घर में ही इस्तेमाल करके  बाल स्ट्रेट किये जा सकते है।


Home Remedies to Get Straight Hair:



आज़माइये ये नुक्सा -
नेचुरल स्ट्रेट बल पाने के लिए आप दही और केले का हेयर पैक ट्राई कर सकती हैं-
सामग्री: 
1 कप दही (बालों की लंबाई के अनुसार) 2 केले 2 टेबलस्पून शहद
लगाने का तरीका-
एक कटोरे में कांटे या चम्मच की सहायता से केले को तब तक मसलें जब तक वह अच्छी तरह नरम न हो जाए। इसके लिए अधिक पके हुए केले का उपयोग कर सकती हैं। इसमें शहद और दही मिलाएं। सभी मिश्रण को अच्छे से मिलाएं।

आपका पैक तैयार है। हाथों की सहायता से इसे बालों पर लगा लें। इसे टपकने से बचाने के लिए शावर कैप पहन लें। इस मास्क को एक घंटे तक लगे रहने दें। बाद में शैंपू तथा कंडीशनर से बालों को धो डालें। और देखिये पैक का कमाल। 

0 comments:

Post a Comment

Categories

Powered by Blogger.

Social Icons

.

Featured Posts

.

Follow us Facebook

Health Beauty Tips

Popular Posts