अजवायन का चूर्ण बनाकर आधा ग्राम लेकर समभग गुड में गोली बनाकर दिनमें तीन बार खिलाने से सभी प्रकार के पेट के कीडे नष्ट होते है।या सुबह उठते ही बच्चे दस ग्राम (और बडे २५ ग्राम) गुड खाकर दस - पन्द्रह मिनट आराम करें। 
इससे आंतों में चिपके सब कीडे निकलकर एक जगह जमा हो जायेंगे। फिर बच्चे आधा ग्राम (और बडे एक - दो ग्राम) अजवायन का चुर्ण बासी पानी के साथ खायें। इससे आंतों में मौजूद सब प्रकार के कीडे एकदमनष्ट होकर मल के साथ शीघ्र ही बाहर निकल जाते हैं।






 03:00
03:00 Unknown
Unknown


 
 
 
 
 
 
0 comments:
Post a Comment