हम क्यों मनाते हैं बाल दिवस ? | Happy Children Day 2017

Tuesday, 4 October 2016

चमकदार त्वचा पाने के घरेलू नुस्खे:


खुबसूरत दिखने की चाहत सबके दिल में होती है। आजकल हर कोई अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए महंगे प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं। आइए जानते हैं  


बेदाग स्किन पाने के लिए घरेलू नुस्खे:

दूध
अगर आपकी स्किन बहुत ऑइली है तो दूध में एक आइस क्यूब डूबा कर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन का एक्स्ट्रा ऑइल हट जाता है और चेहरा साफ लगने लगता है। इसके अलावा ठंडे दूध में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इससे भी स्किन ग्लोइंग हो जाती है।

खीरा
खीरा स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। खीरे को काटकर फ्रिज में रख दें और जब वो ठंडे हो जाएं तो उसे अपनी आंखों पर रखें। इससे आपकी आंखों को ठंडक मिलेगी और थकावट दूर होगी। इससे आंखों में चमक आ जाती है। आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए भी खीरे का इस्तेमाल किया जाता है। खीरे के
ज्यूस में कॉटन डूबोकर उसे डार्क सर्कल्स वाली जगह लगाइए और फिर 10-15 मिनट बाद कॉटन हटा लीजिए। ऎसा करने से कुछ ही दिनों में आपके डार्क सर्कल्स मिट जाएंगे।

करौंदा
भारतीय करौंदा भी चेहरे को चमकदार बनाने में सहायक है। इसे उबाल कर या सूखा ही पानी के साथ चेहरे पर लगाएं। सुखने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

शहद
अगर आपके पास वक्त कम है और आपको चेहरे को चमकदार बनाना है तो शहद का इस्तेमाल करें। शहद को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर रहने दें। फिर चेहरा धो लें। इससे आपका चेहरा बहुत ही कोमल और चमकदार बन जाएगा।

Beauty Tips in Hindi for Glowing Skin  | बेदाग स्किन पाने के लिए घरेलू नुस्खे | चमकदार त्वचा पाने के घरेलू नुस्खे | ग्लोइंग स्किन पाने के घरेलू नुस्खे

0 comments:

Post a Comment

Categories

Powered by Blogger.

Social Icons

.

Featured Posts

.

Follow us Facebook

Health Beauty Tips

Popular Posts