Ayurvedic and domestic treatment of freckle:
झाइयाँ को कम करने के लिए aloe vera gel से week में कम से कम दो बार चहरे का मसाज करना चाहिए। इससे चहरे पर हुए dark spot कम होते है ।
एक पुरे संतरे के छिलके (orange peels) में तुलसी के लगभग 7 से 8 पत्ते के साथ एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिला कर उसका लेप बना ले ।
चेहरे की झाइयाँ दूर करने के घरेलू उपचार:
फिर उस लेप को पुरे चहरे पर लगायें। फिर 15 से 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चहरा धो ले। रोजाना इसे लगाने से झाइयाँ कम हो जाती है ।झाइयाँ खत्म करने का इलाज | झाई का आयुर्वेदिक और घरेलु इलाज:
अगर आपके चहरे पर झाइयाँ है तो आप निम्बू (lemon) के छिलके को उल्टा कर के अपने चहरे पर कम से कम 5 मिनट तक मले फिर थोड़ा सा बेसन को पानी में मिला कर उसका लेप चहरे पर लगायें। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो ले । इससे झाइयाँ ख़त्म हो जाएगी ।
0 comments:
Post a Comment