हम क्यों मनाते हैं बाल दिवस ? | Happy Children Day 2017

Wednesday 13 July 2016

हम जब कभी कभार मेकअप ट्यूटोरियल को ऑनलाइन देखती हैं तो आपको भी ऐसा प्रतीत होता होगा कि यह आपके चेहरे पर हो रहा हो। मेकअप करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन कभी कभी हम अपने चेहरे पर इतना मेकअप कर देते हैं कि हम टीवी में काम करने वाली अभिनेत्रियों की तरह दिखाई देते हैं।

हम आपको बता दें कि रोजाना मेकअप करने से आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप फाउंडेशन इस्तेमाल कर रही हैं या फिर मस्कारा। यह मेकअप प्रॉडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए काफी समस्या बनकर सामने आ सकती है।


Daily makeup for oily skin:


मेकअप केवल किसी विशेष अवसर पर ही, काफी कम मात्रा में करना चाहिए। ऐसा भी ना हो कि आप काफी ज्यादा मेकअप करने लग जाएं और दूसरी तरफ आपकी त्वचा खराब होती चली जाए। ऐसा करने से आप खुद को आइने में देखने से भी डरने लगेंगी। जी हां, मेकअप की अति काफी बुरी होती है। तो आइए आज आपको बताते हैं कि नियमित तौर पर मेकअप करने से आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

1 .आप अपनी उम्र से पहले बुढ़ी लग सकती हैं सौंदर्य उत्पादों में होने वाले पिगमेंट और कैमिकल प्रदूषण के साथ मिलकर आपकी कोलेजन फाइबर्स को नुकसान पहुंचा सकता है। अपनी त्वचा को मेकअप की परतों से भरने से हमारी आत्म नवीकरण प्रक्रिया धीमी हो सकती है, जिसके कारण हमारी त्वचा जल्दी बुढ़ी हो सकती है।

2 .यह खुले पोर्स को नुकसान पहुंचा सकता है अगर आप रोजाना मेकअप इस्तेमाल करती हैं तो आपके चेहरे के पोर्स बड़े हो जाते हैं। यह खुले हुए पोर्स मेकअप उत्पादों को पकड़ लेते हैं। यह खुले पोर्स बैक्टीरिया को बढ़ाता है, जिससे पिंपल्स हो जाते है।

 3 .आई इंफेक्शन हम आंखों पर भी कई तरह के मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, ताकि हमारी आंखें आकर्षित दिखाई दें। लेकिन यह हमारी आंखों को आकर्षित बनाने से ज्यादा उन्हें नुकसान पहुंचाती है। मेकअप में होने वाले कैमिकल हमारी आंखों में जलन और रेडनेस बढ़ा सकती है। यही कारण है कि रोजाना मेकअप करने से बचना चाहिए।

4.पलकों का गिरना क्या आप जानती हैं मस्कारा आपकी पलकों के टूटने का कारण होता है? जी हां हम उसी मस्कारा की बात कर रहे है जिनका इस्तेमाल कर आप अपने आंखों को आकर्षित बनाने की कोशिश करती हैं। मस्कारा का इस्तेमाल रोजाना करने से पलकों के बाल गिरकर कम होने लगते हैं। आपने कई बार इस बात को नोटिस भी किया होगा कि आपकी पलकों के बाल काफी हल्के और आसानी से गिर जाते है।

5. रूखे और काले होंठ मार्केट में मिलने वाली लिपस्टिक जो हमारे होंठों पर कम से कम 24 घंटों तक रहती है यह हमारे होंठों के प्राकृतिक रंग को बदलकर काला या भूरा कर देती है। इसलिए हम आपको लिपस्टिक के जाना इस्तेमाल करने से मना कर रहे हैं। इसकी जगह आप लिप बाम इस्तेमाल कर सकती हैं।

6 .आंखों के आसपास फाइनलाइन्स रोजाना फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर झुर्रियां हो जाती हैं। आई मेकअप हमारी त्वचा और आंखों के आसपास झुर्रियां बननी शुरू हो जाती है। तो आगे से अपनी आंखों पर मेकअप करने से पहले दस बार जरूर सोच लें।

7. त्वचा की प्राकृतिक चमक खो देना नियमित तौर पर मेकअप करने और ज्यादा से ज्यादा मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करने का अर्थ है अपनी प्राकृतिक त्वचा को खो देना। त्वचा की प्राकृतिकता खो जाने से आप अपनी उम्र से अधिक बूढ़े और कमजोर दिखाई देती हैं। इसलिए हम आपको मेकअप किसी विशेष समारोह या फंग्शन में करने की सलाह दे रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment

Categories

Powered by Blogger.

Social Icons

.

Featured Posts

.

Follow us Facebook

Health Beauty Tips

Popular Posts