पपीते से त्वचा के काले धब्बे को कैसे करे साफ?
कच्चे पपीते में एंजाइम होता है, जिसे रेगुलर त्वचा पर लगाने से बाल की जड़ कमजोर पड़ जाती है और धीरे धीरे बाल आना बंद हो जाते हैं।यह फल बीएचएए के जरिए त्वचा की गंदगी और तेल को भी हटाता है, जो कि मुहांसे का मुख्य कारण है।
कच्चा पपीता, हल्दी, बेसन , शहद और ऐलोवेरा
त्वचा पर काले धब्बे तथा अनचाहे बालो से मुक्ति:
इस पैक को बनाने के लिये कच्चे पपीते के कुछ टुकडे़ ले कर पीस लें। फिर इसमें शहद, अलोवेरा का पल्प, 1 चुटकी हल्दी और बेसन मिक्स करें। इस पेस्ट को लगाएं और सूखने दें। फिर इसे धीरे धीरे मसाज़ करते हुए निकालें।
इसके बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें।
ऐसा कुछ ३-४ दिन लगातार करते रहे ..फिर सप्ताह में एक बार करे |
मात्रा -- जितनी जगह पर लगाना हो उसके अनुसार कम ज्यादा करे ..
पपीता +शहद+एलोवेरा बराबर मात्र में , हल्दी व् बेसन आधा-आधा चम्मच
अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा
अनचाहे बाल आयुर्वेद, चेहरे के बाल कैसे हटाए, अनचाहे बालों से मुक्ति, फेस के बाल खत्म करनाचेहरे पर बाल आना, अपर लिप के बाल हटाने के उपाय
kale daag mitane ke upay, daag dhabbe hatane ke tips, chehre ke daag dhabbe hatane ke gharelu upay
chehre ke daag dhabbe hatane ke upay, daag hatane ka tarika
0 comments:
Post a Comment